आप भी खोल सकते हैं LPG गैस एजेंसी, हर सिलेंडर पर कमाई… जानें- लाइसेंस और अप्लाई करने का तरीका

अगर आप LPG गैस एजेंसी खोलना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि देश में LPG की तीन सरकारी कंपनियां हैं जो की डिस्‍ट्रीब्‍यूटरशिप देने का काम करती हैं. डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए सबसे पहले आप का भारतीय नागरिक होना जरूरी है. साथ ही LPG गैस एजेंसी के लिए आवेदन करने वाले वयक्ति का 10वीं पास होना जरूरी है. डिस्‍ट्रीब्‍यूटरशिप कंपनियों के द्वारा LPG डिस्ट्रीब्यूटरशिप के आवेदन के लिए अखबारों में विज्ञापन सूचना जारी कि जाती है.

देश में आज के समय हर घर के अंदर रसोई गैस सिलेंडर एलपीजी का इस्तेमाल होता है और यह बड़ी संख्या में लोगों के घरों की आवश्यकता बन चुका है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने भी उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) की शुरुआत की और इसके तहत देश के गरीब तबके के लोगो को रसोई गैस सिलेंडर बांटने का काम किया है. इस वजह देश में रसोई गैस सिलेंडर की खपत और इसकी मांग भी बढ़ी है और आने वाले दिनों में इसमें और भी इजाफा होगा. ऐसे में अगर आप इस क्षेत्र में कारोबार की शुरुआत करते हैं या शुरु करने की सोच रहे है, तो आप आसानी से एक LPG रसोई गैस सिलेंडर वितरण एजेंसी खोलकर एक बड़ा मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको भी एक मोटी रकम निवेश करनी पड़ेगी. देश में एलपीजी की तीन सरकारी कंपनियां हैं और यही डिस्‍ट्रीब्‍यूटरशिप देती हैं.

तीन सरकारी कंपनियां देती हैं डिस्‍ट्रीब्‍यूटरशिप

company name Distributorship
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Ltd) इंडेन गैस (indane gas)
भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) भारत गैस (Bharat Gas)
हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) एचपी गैस (HP Gas)

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Ltd) इंडेन गैस की डिस्‍ट्रीब्‍यूटरशिप देती है. भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) भारत गैस के लिए और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) एचपी गैस के लिए डिस्‍ट्रीब्‍यूटरशिप देने का काम करती है.
हालांकि डिस्‍ट्रीब्‍यूटरशिप के लिए इन कंपनियों ने कई प्रकार के नियम भी बनाए हैं, उन्ही तय नियमो के हिसाब से वितरण एजेंसी किसी व्यक्ति को लाइसेंस प्रदान करती है. ये कंपनियां समय-समय पर डिस्‍ट्रीब्‍यूटरशिप के लिए नोटिफिकेशन देकर आवेदन मंगवाती हैं.

हिंदुस्तान पेट्रोलियम की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, गैस एजेंसी कंपनियां ऑनलाइन या ऑफलाइन आवदेन मंगवाती हैं. जो व्यक्ति आवदेन करते है उसके बाद कैंडिडेट का इंटरव्यू लिया जाता है. इसमें कई प्रकार के पैरामीटर होते है जिनके आधार पर नंबर दिए जाते हैं. इसी आधार पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट का मूल्यांकन किया जाता है. इस प्रक्रिया के बाद इंटरव्यू का रिजल्ट जारी कर दिया जाता है. अगर इसमें आप पास हो जाते है तो आपको सिलेक्ट कर जाता है, तो आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई कर कंपनियां गैस एजेंसी आपको अलॉट कर देती हैं.

फील्ड वेरिफिकेशन

अगर आप LPG गैस एजेंसी का लाइसेंस लेना चाहते हैं तो आपका यह जानना जरूरी है कि वितरण एजेंसी के लिए लाइसेंस मिलने से पहले आपके क्रेडेंशियल्स का फील्ड वेरिफिकेशन किया जाएगा. सबसे पहले OMC अधिकारियों की समिति आपके द्वारा दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स और वह जमीन जहां पर आप LPG रसोई गैस सिलेंडर एजेंसी खोलना चाहते हैं. उन सब की जांच करेगी।

यह भी पढ़ें – Car Washing Business इस बिज़नेस में एक बार पैसा लगाकर कमाए लाखों रूपए

यह भी पढ़ें – E-Mitra खोलकर हर महीने कमाए ₹ 60 हजार से ₹ 70 हजार रुपए 

जमीन की लोकेशन

अब बात करें LPG गैस एजेंसी के लिये जमीन की लोकेशन की तो सबसे पहले आपकी जमीन की लोकेशन की जांच की जाती है जमीन की जांच का मतलब यह होता है कि आप जहां एजेंसी खोलना चाहते हैं, वहां किसी भी प्रकार के मौसम में गाड़ी के पहुंचने के लिए सड़को का होनी जरूरी है. अगर जमीन आपके नाम पर है तो सही है. वरना कम से कम 15 साल की लीज पर आपको जमीन को लेना होगा. अगर आपको गैस एजेंसी के लिए लाइसेंस मिलता है जमीन पर एलपीजी सिलेंडर को स्टोर करने के लिए गोदाम बनेगा जो आपको खुद ही बनवाना होगा.

इन्हें दी जाती है प्रथमिकता

LPG गैस एजेंसी के लिए सरकार के द्वारा कुछ मापदंड तय किए गए हैं, सामान्य वर्ग के आवेदनकर्ता के लिए 50 फीसदी रिजर्वेशन होता है. अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लोगों के लिए भी रिजर्वेशन होता है. स्‍वतंत्रता सेनानी, भूतपूर्व सैनिक, सशस्‍त्र बल, पुलिस सेवा, राष्ट्रीय खिलाड़ियों और सामाजिक रूप से अक्षम लोगों को भी प्रथमिकता दी जाती है. एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवेदन के लिए अखबारों में नोटिफिकेश जारी किया जाता है. https://www.lpgvitarakchayan.in/ पोर्टल पर भी नोटिफिकेश के बारे में जानकारी मिलती है. अगर किसी क्षेत्र में एक से अधिक योग्य आवेदन करने वाले हो जाते हैं, तो लकी ड्रॉ के द्वारा LPG गैस एजेंसी अलॉट की जाती है.

आवेदन के लिए कितना शुल्क?

LPG गैस एजेंसी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए आप का भारतीय नागरिक होना जरूरी है. साथ ही LPG गैस एजेंसी के लिए आवेदन करने वाले आवेदनकर्ता का 10वीं पास होना जरूरी है. आवेदनकर्ता की उम्र 21 साल से लेकर 60 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदनकर्ता के परिवार का कोई भी सदस्य ऑयल मार्केटिंग कंपनी में नौकरी नहीं करता हो. LPG गैस एजेंसी के लिए आवेदन करने का अधिकमत शुल्क 10,000 रुपये है. ये शुल्क नॉन रिफंडेबल होता है.

Leave a Comment