E-Mitra खोलकर हर महीने कमाए ₹ 60 हजार से ₹ 70 हजार रुपए |E-Mitra Business to Success

अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लाए हैं ई-मित्र (E-Mitra) का बिजनेस जिसे आप शुरू करके आप हर महीने ₹60 से ₹70 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं ई-मित्र (E-Mitra) कैसे शुरू करें, ई-मित्र बिजनेस में आने वाली परेशानियां, कितना पैसा इन्वेस्ट करना होगा, हम आपको यह सारी चीजें विस्तारपूर्वक बताएंगे जिससे आपको ई-मित्र शुरू करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

कैसे खोलें ई-मित्र

ई-मित्र खोलने के लिए आपको इन सब चीजों को जानना जरूरी है जो कि निम्न प्रकार से हैं

1. ई-मित्र खोलने के लिए आवश्यक योग्यता-

तो आइए अब बात करते हैं कि ई-मित्र (E-Mitra) खोलने के लिए आपके पास इन सभी योग्यताओ का होना जरूरी है,

ई-मित्र के लिए आप को कम से कम 10 वीं पास होना आवश्यक है
ई-मित्र के लिए आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है
पुलिस के अंदर आपका कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए
ई मित्र के लिए उम्र 18 वर्ष या उससे ऊपर होनी चाहिए

2. ई-मित्र कहां खोलें.

अगर आप ई-मित्र (E-Mitra) शुरू करना चाहते हैं और अगर आपके पास खुद की SHOP है तो आप वहां पर भी ई-मित्र खोल सकते हैं अगर आपके पास खुद की जगह नहीं है तो तो आप एक ऐसी जगह का चुनाव कर सकते हैं जहां पर लोग ज्यादा हो और वह आप तक आसानी से पहुंच सके, इसमें आप कोई दुकान किराए पर भी ले सकते हैं.

सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि ई-मित्र की आवश्यकता सबसे ज्यादा कहां पर है, अगर आप ई मित्र खोलना चाहते हैं तो आप किसी सरकारी या प्राइवेट स्कूल के सामने, किसी कॉलेज के पास, सरकारी ऑफिस के आस-पास या फिर ऐसे गांव में भी खोल सकते हे जहा पर ई-मित्र की ज्यादा जरुरत होती है वहां पर हम अपना ई-मित्र आसानी के साथ चला सकते हैं.

यह भी पढ़ें – पेट्रोल पंप खोलकर करे लाखों की कमाई

3. ई-मित्र LSP क्या होता है.

अगर आप ई-मित्र (E-Mitra) खोलना चाह रहे हैं तो आपको सबसे पहले ई-मित्र LSP के बारे में जानना होगा। LSP का मतलब होता है लोकल सर्विस प्रोवाइडर (Local Service Provider), यह कम्पनी आपको ई-मित्र की सर्विस प्रोवाइड करवाती है.

LSP कंपनी सरकार से लाइसेंस लेकर ई-मित्र की स्थापना करवाती है अगर कोई भी व्यक्ति ई-मित्र खोलना चाहता है तो वह सीधे LSP से कॉन्टेक्ट करके ई-मित्र खोलने का लाइसेंस ले सकता है.

LSP ई-मित्र (E-Mitra) की ट्रेनिंग भी देती है और साथ ही अगर किसी को ई-मित्र में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो यह उसका समाधान भी करती है
इसके आलावा LSP ई-मित्रो पर निगरानी भी रखती है ताकि पता रहे की ई -मित्र सही काम कर रहे है या नहीं अगर कोई ई-मित्र नियमो का पालन नहीं करता है तो LSP उसका लाइसेंस रद्द कर देती है उसके बाद वह कभी भी ई-मित्र सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकता है.

LSP आपको ई-मित्र (E-Mitra) में काम आने वाले सभी उपकरण भी प्रोवाइड करवाती है

4. ई-मित्र आईडी लेने के लिए जरूरी दस्तावेज .

आधार कार्ड पैन कार्ड
जन आधार कार्ड/ भामाशाह कार्ड पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र
बैंक खाते की पासबुक10th और 12th की मार्कशीट
पासपोर्ट साइज फोटोमोबाइल नंबर
E-mail IDSSO ID

5. ई-मित्र की आईडी कैसे से लें.

ई-मित्र आईडी लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने पास के LSP सर्विस प्रोवाइडर से कांटेक्ट करना होगा

जब आप ई-मित्र के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको अप्लाई फीस के रूप में ₹1000 से ₹5000 तक अप्लाई फीस LSP को देनी होती है

LSP से संपर्क कैसे करें – LSP से संपर्क करने के लिए हम आपको नीचे एक लिंक दे रहे हैं जहां पर क्लिक करके आप को आपके आस-पास के सभी LSP प्रोवाइडर्स के नाम, नंबर और ईमेल आईडी मिल जाएंगे जहां से आप LSP से संपर्क कर सकते हैं – Click Here – LSP Contact Details

सबसे पहले आपको LSP से कांटेक्ट करना होगा जब आप उनसे बात कर लेते हैं तब वह आपको अपना ई-मेल ID देंगे उसके ऊपर पर आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स मेल करने होंगे

उसके बाद आपके सभी डाक्यूमेंट्स की जांच होगी और एक बार जांच पूरी होने के बाद कुछ ही दिनों में आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर ई मित्र ID और पासवर्ड आपको मिल जाएंगे.

6. ई-मित्र में मिलने वाली प्रमुख सेवाएं.

बैंकिंग सेवाओं की सुविधाभामाशाह कार्ड
आधार कार्डपैन कार्ड
आय प्रमाण पत्रजाति प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्रबिजली बिल भुगतान
गैस बिल भुगतानपानी बिल भुगतान
बैंकिंग सेवामोबाइल रिचार्ज
Utility bill payment सेवासेल परमिशन के लिए आवेदन
फर्टिलाइजर बेचने के लिए लाइसेंस हेतु आवेदनwater storage tank subsidy आवेदन
6. ई-मित्र के लिए जरूरी सामान.
LaptopComputer
All in One PrinterLaminan Machine
Finger Print MachineWiFi Connection
Coomputer TableUPS Power
Stool & Chairs (कुर्सिया)Chairs (कुर्सिया)
A4 Size Photocopy पेपर4 x 6 glossy Photo पेपर
70x100mm lamition पेपरई-मित्र स्टेशनरी
रेट लिस्ट बैनर व ई-मित्र बैनरBlack Pen, Blue Pen, Pencil, व्हाइटनर
E-Mitra Stamp and Stamp Pad Blue and BlackPaper Cutter, Paper Punch, Stapler, कैंची, Glue
कचरा पात्रपेन ड्राइव
उपभोक्ता सर्विस पुस्तिकाशिकायत सुझाव पुस्तिका

7. ई-मित्र स्टेशनरी

ई-मित्र स्टेशनरी उसे कहते हैं वह पेपर जिन पर सरकार द्वारा जारी किए गए अधिकारिक डॉक्यूमेंट को प्रिंट किया जाता हैं जैसे – जाति प्रमाण पत्र, बर्थ सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, मूल निवास, विकलांग प्रमाण पत्र आदि।

यह स्टेशनरी आपको LSP के द्वारा दी जाती है या फिर आप इसे बाहर मार्केट से भी आसानी से खरीद सकते हैं

E-Mitra
E-Mitra Business Idea

Leave a Comment