Car Washing Business- यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे शुरू कर आप लाखों की कमाई आसानी से कर सकते हैं यह बिजनेस हमेशा पूरा साल 24/7 चलने वाला हैं और अधिक से अधिक लाभ देने वाला बिजनेस है जिसमें आपको केवल अपना एक स्टोर खोलना होगा इसके अंदर आगे बढ़ने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपना बिजनेस शुरू होने के बाद कई अन्य जगहों पर अपनी फ्रेंचाइजी खोल करके भी इस बिजनेस से बहुत कम समय में ही कामयाबी की बुलंदियां छू सकते है.
car wash business plan अगर हम भारत की बात करें तो भारत के अंदर करोड़ों लोग कार और बाइक का इस्तेमाल करते हैं इसका मतलब जहां पर भी आप रहते हैं वहां पर भी कार और बाइक की कोई कमी नहीं होगी भारत के अंदर हर दिन लाखों की संख्या में गाड़ियों की खरीदारी होती है अगर गाड़ियों की खरीदारी होती है तो गाड़ियां गंदी भी होती है और गाड़ी गंदी हो जाती है तो उसको धुलवाने के लिए आपको कहीं ना कहीं कार वॉश सेंटर में जाना ही पड़ता है तो इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि आपका बिजनेस कितना ज्यादा सफल होने वाला है
आज हम आपको कार वॉशिंग बिजनेस की सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बताने जा रहे हैं ताकि आप बिना किसी झंझट में पड़े अब पूरे बिजनेस का तरीका समझ सके
1. सही जगह का चुनाव करें
अगर आप अपना बिजनेस Car Washing Business शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आपको एक अच्छी लोकेशन का चुनाव करना होगा जहां पर आपका बिजनेस है आसानी से चल सके अगर आप लोकेशन का चुनाव सही से नहीं करते हैं तो आपका बिजनेस बिल्कुल भी चल नहीं पाएगा इस बिजनेस के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी लोकेशन का चुनाव करना होगा
कैसे करें जगह का चुनाव
Car Washing Business – के लिए आपके पास लगभग 1000 sq. फुट से लेकर 1500 sq. फुट तक की जमीन है होनी चाहिए इन जगहों के लिए आप मेन हाईवे पर, पेट्रोल पंप, मार्केट के पास, कार रिपेयरिंग शॉप के पास, किसी सोसाइटी के पास, आप अपना कार वॉशिंग सेंटर खोल सकते हैं इन सब जगह के अलावा आप ऐसी जगह का चुनाव कर सकते हैं जहां पर कार वॉशिंग सेंटर नहीं है आपको लोगों के हिसाब से अपनी जगह का चुनाव करना है ताकि लोग आप तक आसानी से पहुंच सके.
2. किस तरह की कार वाशिंग करें
Car Washing Business कार वॉशिंग के बिजनेस में अब दूसरी बात यह आती है कि आप अपने कार वॉशिंग सेंटर में किस प्रकार की वॉशिंग सर्विस देंगे तो आइए जानते हैं कार वाशिंग की सर्विसेस के बारे में.
कार वॉशिंग मुख्य प्रकार से दो प्रकार की होती है
बाहर की सफाई (Exterior Cleaning)- इसके अंदर कार की बॉडी की बाहरी सफाई की जाती है
कार के अंदर की सफाई (Interior Cleaning)- इसमें कार के अंदर की सफाई की जाती है इसमें अंदर की सफाई वेक्यूम क्लीनर के द्वारा की जाती है.
कार पॉलिश करना (Car Polishing) – इसके अंदर कार के अंदरूनी व बाहरी भागों को पॉलिश कर के उनको चमका कर नया जैसा बना दिया जाता है.
3. कौन-कौन सी मशीनें खरीदना है जरूरी
Car Washing Business – कार वॉशिंग करने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है वह है क्लीनिंग मशीन्स और इसके साथ ही सही मशीनो का चुनाव करना भी मुश्किल होता है क्योकि आज कल बहुत सी मशीन्स मार्किट में आगयी है तो आज हम आप को बताएँगे की आप को कोन- कोन सी मशीने लेनी चाहिए ताकि आप के बिज़नेस में कोई नुकशान न हो.

हाई प्रेशर जेट मशीन (high pressure jet machine) – मार्केट में हाई प्रेशर जेट मशीन काफी सारी मिल जाती है लेकिन आपको सबसे पावरफुल मशीन का ही चुनाव करना होगा.
वैक्यूम क्लीनर (vacuum cleaner) – जिसकी जरूरत आपको पड़ेगी वह है वेक्यूम क्लीनिंग मशीन जो कि हाई प्रेशर हवा को अपने अंदर खेचती है जिससे कि गाड़ी के अंदर की सफाई बेहद आसान हो जाती है इस मशीन से कार के अंदर की सारा कचरा यह मशीन अपने अंदर खींच लेती है.
हैंड स्क्रबर मशीन (Hand Scrubber Machine) – यह मशीन है किसी भी पुराने दाग धब्बे को गाड़ी के ऊपर से आसानी से हटा सकती है यह मशीन भी आपके कार वॉश सेंटर के लिए बेहद जरूरी है.

क्लीनिंग प्रोडक्ट्स (Cleaning Products) – इसमें कार पॉलिशिंग के लिए केमिकल इनके अलावा कई अलग-अलग प्रकार के केमिकल्स भी रखने होंगे केमिकल्स के अलावा आपको कई तरह के शैंपू उनके साथ ही गाड़ी की सफाई के लिए अलग-अलग प्रकार के कपड़े, क्लीनिंग पैड, भी रखने की जरूरत पड़ेगी.
यह भी पढ़ें – Best Credit Cards For College Students 2022/23
कितना पैसा लगाकर शुरू करें Car Washing Business बिजनेस
कार वॉशिंग बिज़नेस के अंदर आपका किया गया इन्वेस्टमेंट केवल एक बार ही होता है उसके बाद आपको केवल प्रॉफिट ही मिलता है अब बात करते हैं कि आपको इसमें कुल कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा मतलब कि आप को कितना पैसा इसमें लगाना होगा
अगर बात करें की आपकी सारी मशीनें और आपके बिजनेस पर किया गया सारा खर्च साथ ही अगर आप अपने लिए स्टाफ रखते हैं तो कुल मिलाकर आपका लगभग खर्चा ₹3 से ₹4 लाख रूपए तक आ सकता है
Car Washing Business बिजनेस के अंदर आप अपनी इच्छा से अगर इसे ज्यादा बड़ा बिजनेस बनाना चाहते हैं तो इसके अंदर आप और ज्यादा पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं
Car Washing Business LIबिजनेस की सबसे खास बात यह है कि यह बिजनेस पूरा साल आपको आसानी से हमेशा मुनाफा कमा कर देगा यह बिजनेस कभी बंद नहीं हो सकता है