Bee keeping business आज ही शुरू करें मधुमक्खी पालन का बिजनेस
आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे बिजनेस के बारे में जो आप आप अपने गांव से शुरू कर सकते हैं जिसमें आप बहुत कम पैसा इन्वेस्ट करके भी बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं
तो आइए जानते हैं ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में
तो आज हम जिस बिजनेस वर्क के बारे में बात करने जा रहे हैं वह बिजनेस है मधुमक्खी पालन जी हां मधुमक्खी पालन इसमें आप थोड़ा सा पैसा इन्वेस्ट करके महीने का लाखों रुपए आराम से कमा सकते हैं
तो आइए बात करते हैं कि मधुमक्खी पालन कैसे शुरू करें
पूरी दुनिया में मधुमक्खियों की लगभग 20000 प्रजातियां पाई जाती है लेकिन इनमें केवल 4 प्रजाति की मधुमक्खियां ही शहद बनाती है
- (1) छोटी मधुमक्खियां (Apis florea)
- (2) पहाड़ी मधुमक्खियां (Apis Dorsata)
- (3) देसी मधुमक्खी (Apis Sirana Indica)
- (4) इटालियन मधुमक्खी (Apis Mellifera)
- मधुमक्खी पालन में इन चार प्रजाति की मधुमक्खियों का ही इस्तेमाल किया जाता है।
- मधुमक्खी पालन में इन मधुमक्खियों को लकड़ी के बक्से में बंद करके आसानी से पाला जा सकता है तथा मधुमक्खी पालन शुरू किया जा सकता है
- मधुमक्खी पालन में सबसे ज्यादा इटालियन और यूरोपियन मधुमक्खी एपीस मेलीफेरा (Apis Mellifera) का इस्तेमाल किया जाता है
- क्योंकि यह मधुमक्खी स्वभाव से शांत होती है इस प्रजाति की रानी मधुमक्खी सबसे ज्यादा अंडे देने वाली होती है।
अब बात करते हैं मधुमक्खियां कितने प्रकार की होती है

मधुमक्खी तीन प्रकार की होती है
- रानी मधुमक्खी – मधुमक्खियों की प्रजाति में अंडे देने का काम केवल रानी मधुमक्खी ही करती है यह एक दिन में 2 हजार से ज्यादा अंडे दे सकती है और वही गर्मी के मौसम में है यह 1 दिन में 2600 अंडे दे सकती है
- श्रमिक मधुमक्खियां – यह मादा (Female) मधुमक्खियां होती है जिनका काम रानी मधुमक्खी द्वारा दिए गए अंडों की देखभाल करना होता है और साथ ही यही मधुमक्खियां शहद बनाने का भी काम करती है
- नर मधुमक्खी- नर मधुमक्खियों का काम रानी मधुमक्खी के साथ संभोग करना तथा उनको गर्भधारण करवाना होता है।
मधुमक्खी का जीवन- आमतौर पर सभी मधुमक्खियां केवल 1 महीने तक ही जी सकती हैं लेकिन केवल रानी मधुमक्खी ही होती है जो कई सालों तक जीवित रहती है।
बांस की खेती कैसे करें | Bamboo Farming Business Idea
Petrol Pump Business|पेट्रोल पंप कैसे खोले
Car Washing Business इस बिज़नेस में एक बार पैसा लगाकर कमाए लाखों रूपए
कितना होगा लाभ
- अगर आप शुरुआत 12 बॉक्स लेकर भी मधुमक्खी पालन को शुरु कर सकते हैं
- अगर आपको 50 Kg प्रति बॉक्स शहद मिले तो आपको कुल शहद लगभग 500 Kg मिलेगा
- अब अगर आप ₹350 रुपए प्रति किलो के हिसाब से 500 किलो शहद बेचने पर 1 लाख 75 हजार की कमाई होगी।
- अगर आप हर बॉक्स पर 3000 रुपए का खर्चा आता है तो आप का कुल खर्चा लगभग 36000 रुपए होगा
- हर साल आपको लगभग 15 लाख रुपए का लाभ होगा।
- मधुमक्खी पालन प्रतिवर्ष मधुमक्खियों की संख्या जैसे-जैसे बढ़ेगी तो यह कम से कम 3 गुना बढ़ जाएगा है अर्थात 12 बॉक्स से शुरू किया गया मधुमक्खी पालन 1 साल में 200से 30 बॉक्स भी हो सकता है।
मधुमक्खी कहां से खरीदें वह कौन सी खरीदें
अगर आपको मधुमक्खी खरीदनी है तो आपको नेशनल बी बोर्ड (National Bee Board India) से प्रमाणित कई सारी संस्थाएं है जहां से आप मधुमक्खियों को खरीद सकते है।

अब बात करते हैं मधुमक्खी पालन के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है
- 1. लकड़ी के बॉक्स
- 2. बॉक्स फ्रेम (यह लकड़ी के बॉक्स के अंदर लगता है तथा इसमें मधुमक्खी अपना छत्ता बनाती है)
- 3. बॉडी कवर (एक प्रकार की ड्रेस होती है जिसे पहन कर आप मधुमक्खियों के छत्ते से शहद निकाल सकते हैं)
- 4. दस्ताने
- 5. शहद रिमूवर (यह चीकू के आकार का एक टूल होता है जिससे शहद को निकाला जाता है)
- 6. शहद इकट्ठा करने के लिए डब्बा
सरकार देती है सब्सिडी
- मधुमक्खी पालन को शुरू करने के लिए सरकार हनी प्रोसेसिंग प्लांट(Honey Processing Plant) की स्थापना में मदद करती है
- हनी प्रोसेसिंग प्लांट(Honey Processing Plant) को शुरू करने के लिए सरकार आपको कुल लागत का 65% हिस्सा कर्ज के तौर पर देती है
- इस के अलावा सरकार आपको 25% तक सब्सिडी भी देती है इस तरह से उद्यमी को कुल लागत का केवल 10% ही आपको आपके पास से लगाना पड़ेगा।
- इन सब के साथ ही आप मधुमक्खी पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं